बॉलीवुड में फिल्म क्रिटिक के नाम से मशहूर कमाल राशिद खान पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल उनका विवाद खत्म होता ही नहीं दिख रहा है। सलमान खान संग विवाद के बाद वो एक के बाद एक एक्टर से पंगा ले रहे हैं। भाईजान संग विवाद के बाद उन्होंने मीका सिंह से पंगा लिया था, जिसका सिंगर ने करारा जवाब दिया। वहीं अब केआरके ने एक्टर अर्जुन कपूर को अपना खास दोस्त और असली मर्द बताया है। उनका ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। हाल ही में केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपकी कॉल और लंबी चर्चा के लिए शुक्रिया अर्जुन कपूर भाई। अब मैं समझ सकता हूं की बॉलीवुड में आप मेरे एकमात्र दोस्त हो और आप ही वह असली मर्द हो जो किसी से नहीं डरता। अब मैं अपकी फिल्मों की कभी आलोचना नहीं करूंगा।’
जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ की 34वीं एनिवर्सरी पर टाइगर और कृष्षा ने किया विश
बता दे ये केआरके का पहला ट्वीट नहीं है इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, ‘मैं तो अनिल कपूर को भी भाई बोलता हूं। रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन को भी भाई बोलता हूं। विवेक ओबेरॉय और संजय दत्त को भी भाई बोलता हूं। शाहरुख खान और रितिक रोशन को भी भाई ही बोलता हूं। पता नहीं ये मीडिया वाले मेरे ट्वीट्स का गलत मतलब क्यों निकालते रहते हैं। ‘