Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कमला हैरिस का सीनेट से इस्तीफा, उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने की तैयारी

कमला हैरिस Kamala Harris

कमला हैरिस

वॉशिंगटन। अमेरिका के 49वीं नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने20 जनवरी को शपथ लेने से पहले औपचारिक रूप से सीनेट से इस्तीफा दे दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हैरिस उप राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कांग्रेस के ऊपरी सदन की अध्यक्षता करेंगी। बता दें कि हैरिस ने सोमवार को जारी किए गए बयान में कहा, मैंने संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेट को छोड़ दिया है। लेकिन यह अलविदा नहीं है। यह नमस्ते है।

सीए जनवरी परीक्षा के लिए बदले गए परीक्षा केंद्र, जारी हुआ नोटिफिकेशन

उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने सीनेट से इस्तीफा दे दिया है, मैं शपथ लेने की तैयारी कर रही हूं और मैं अब सीनेट की अध्यक्षता करूंगी। डेमोक्रेटिक पार्टी का इस महीने के अंत में सीनेट पर नियंत्रण हो जाएगा, जब जॉर्जिया से डेमोक्रेटिक सीनेटर चुने गए जॉन ओसॉफ और राफेल वार्नाॅक शपथ लेंगे। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियों के सीनेट में 50-50 सीटें हो जाएंगी। और कमला हैरिस के पास टाई-ब्रेकिंग वोट डालने की शक्ति होगी।

हालांकि उन्होंने कहा कि जब तक जरूरी न हो, तब तक वो इसका उपयोग नहीं करेंगी। हैरिस ने कहा, हमारे राष्ट्र की स्थापना के बाद से, एक उपराष्ट्रपति द्वारा केवल 268 टाई-ब्रेकिंग वोट डाले गए हैं। मैं अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पूरी तरह से पालन करूंगी।2016 में कैलिफोर्निया सीनेट चुनाव में सीनेट के लिए चुने जाने से पहले, जमैका और भारतीय प्रवासियों की बेटी कमला हैरिस, कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल रह चुकी है।

बुधवार को हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रचेंगी। साथ ही वो उप राष्ट्रपति का पद संभालने वाले पहली ब्लैक महिला होंगी और पहली अफ्रीकी-अमेरिकी और पहली भारतीय-अमेरिकी भी।

Exit mobile version