नई दिल्ली| बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को लंग कैंसर की होने की खबर आने के बाद से फैन्स और सेलेब्स उनके ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। इस बीच टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने संजय के ठीक होने के लिए अखंड ज्योत जलाई है। काम्या ने अखंड ज्योत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए संजय दत्त, विघ्नहर्ता, विघ्न दूर करो।’
आईएसआई के लिए काम कर रहे शख्स को ATS ने दबोचा, जासूस ने उगले कई राज
शादी के बाद यह काम्या पंजाबी की पहली गणेश चतुर्थी है। काम्या ने हर साल की तरह इस साल भी शानदार तरीके से गणपति बप्पा का स्वागत किया।
बता दें कि जब संजय के कैंसर होने की खबर आई थी तब काम्या ने ट्वीट कर कहा था कि इस साल गणेश स्थापना हमारे बाबा के लिए प्रार्थनाओं से भरपूर होगी। मैं आपके लिए अखंड ज्योत जलाऊंगी। प्लीज, प्लीज मजबूत बने रहिएगा और जल्दी ठीक होकर आओ।
View this post on Instagram
Prayers for your speedy recovery 🙏🏻 @duttsanjay Vighna Harta Vighna durr karo 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
काम्या ने तब संजय के साथ मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया था। काम्या ने ट्वीट किया था, ‘मैं 10 साल की थी तब से आपको पसंद करती हूं। आपको याद है मैं आपसे महबूब स्टूडियो में मिली थी और आपको जिप्पो गिफ्ट किया था। मैं वही क्रेजी लड़की हूं।’
सोनी राजदान ने शेयर की बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज
संजय दत्त ने गणेश चतुर्थी के मौके पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हर साल की तरह उत्सव उतना बड़ा नहीं हुआ लेकिन हर साल की तरह बप्पा में हमारा विश्वास बरकरार है। मैं कामना करता हूं कि यह शुभ त्योहार हमारे जीवन की सभी बाधाओं को दूर करें और बप्पा सभी को खुशी और सेहतमंद रहने का आशीर्वाद दें।’