Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केन विलियमसन को कोरोना ने किया क्लीन बोल्ड, टेस्ट मैच से हुए बाहर

kane williamson

kane williamson

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से ट्रेंटब्रिज में होने वाले दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा हैं। टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे।

विलियमसन (kane-williamson) का गुरुवार को मामूली लक्षणों के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किया गया और अब वह पांच दिन तक अलग-थलग रहेंगे। टीम के बाकी सदस्यों का परीक्षण निगेटिव आया है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने पुष्टि की कि विलियमसन के स्थान पर हामिश रदरफोर्ड टीम में शामिल होंगे।

टी-20 सीरीज में कोरोना की बाउंसर, साउथ अफ्रीका का प्लेयर पॉजिटिव

स्टीड ने कहा, ‘यह निराशाजनक है कि केन को इतने महत्वपूर्ण मैच की पूर्व संध्या पर बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा।’ हामिश पहले टेस्ट टीम के साथ थे और अभी वह Vitality टी20 ब्लास्ट में लीसेस्टरशर फॉक्स के लिए खेल रहे हैं।’

Exit mobile version