देशभर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। बढ़ती महामारी ने सबको भयभीत कर दिया है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपनी खास तस्वीरें और वीडियो साझा करने के अलावा सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से राय भी रखती रहती हैं। बहुत बार उन्हें अपनी राय की वजह से ट्रोल भी होना पड़ जाता है। हालांकि कंगना रनौत ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी देती रहती है, लेकिन एक बार फिर से कंगना रनौत ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 3.79 लाख नए मामले
दरअसल हाल ही में कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए फैंस और अन्य सभी लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील की। कंगना ने वीडियो में कहा, ‘कोरोना वायरस की वजह से काफी लोग निगेटिव महसूस कर रहे हैं, लेकिन यह समय निगेटिव महसूस करने का नहीं है बल्कि वैक्सीन लगवाकर पॉजिटिव रहने का है।’
अक्षय के बाद अजय देवगन ने की ICU की व्यवस्था
इतना ही नहीं कंगना ने वीडियो में वैक्सीन लगवाए जाने के फायदे भी बताए हैं और कहा है कि वह अपने स्टाफ और परिवार के सभी लोगों को जल्द ही वैक्सीन लगवाने वाली हैं। अपनी बातों को रखते हुए कंगना रनोट ने कुछ ऐसी बातें बोल दीं जिनकी वजह से उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं। अभिनेत्री ने वीडियो में कह है कि भारत दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और कोरोना वायरस के फैलने के लिए ज्यादा जनसंख्या को जिम्मेदार बताया।
जिसकी वजह से कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कंगना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कृपया अपने आप को रेबीज टीकाकरण के लिए रजिस्टर करवाएं।’ वहीं एक ने अभिनेत्री के ट्रोल करते हुए लिखा, ‘कोरोना और कंगना दो संकट हैं जिनसे भारत अभी निपट रहा है .. अभी भी कोरोना की उम्मीद है लेकिन कंगना के बारे में निश्चित नहीं है।’