Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना ने नवाजुद्दीन को एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट होने पर दी बधाई, एक्टर ने दिया ये जवाब

kangana-Nawazuddin

kangana-Nawazuddin

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नेटफ्लिक्स फिल्म ‘सीरियस मैन’ के बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट होने पर बधाई दी हैं। वहीं एक्टर की इस उपलब्धि के बाद उन्हें  ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक’ कहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 में नवाज के अलावा एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की क्राइम ड्रामा सीरीज ‘आर्या ‘के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं दूसरी तरफ वीर दास की नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल “वीर दास: फॉर इंडिया” को कॉमेडी सेगमेंट में नॉमिनेट किया गया है।

कंगना रनौत ने नवाज की तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते लिखा, ‘बधाई हो सर! आप निश्चित रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं।” कंगना इस मैसेज को लिखने साथ एक अर्थ इमोजी भी शेयर किया ।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आभार जताते हुए लिखा है, “वाह ! सीरियस मेन के लिए मुझे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ऐमी पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। सीरियस मेन की टीम, निर्देशक सुधीर मिश्रा, अन्य तथा नेटफ्लिक्स को बधाई।”

‘अंजली भाभी’ का दिखा सुपर हॉट लुक, तस्वीर देखकर फैंस ने किया ये कमेंट्स

‘सीरियस मैन’ सीरीज को को सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। यह सीरीज मनु जोसेफ के उपन्यास ‘सीरियस मैन’ पर बेस्ड हैं। फिल्म एक फैमिली ड्रामा है। यह फिल्म अय्यन मणि, जो कि एक दलित है उसकी जिंदगी के ईर्द-गिर्द घूमती है। अय्यन मणि एक महत्वाकांक्षी अंडरअचीवर है जो अपने परिवार की किस्मत को बदलने के लिए अपने बेटे की पॉपुलेरिटी का फायदा उठाता है। फिल्म में नवाज लीड रोल में हैं। नवाज के अलावा आकाश दास, श्वेता बसु प्रसाद, नासर और इंदिरा तिवारी भी हैं।

Exit mobile version