Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना को मिला सुब्रमण्यम स्वामी का साथ

कंगना रनौत सुब्रमण्यम स्वामी

कंगना रनौत सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत नेपोटिज्म को लेकर लगातार बयान दे रही हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि सुशांत की मौत सुसाइड नहीं है, बल्कि इसके पीछे नेपोटिज्म बहुत बड़ी वजह है। हाल ही में कंगना ने एक चैनल पर चौंकाने वाले बयान दिए थे और कहा कि अगर वो अपनी बातों को साबित नहीं कर पाईं तो पद्मश्री पुरस्कार लौटा देंगी। अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उनका सपोर्ट किया है।

फार्महाउस में खेती-बाड़ी कर रहे हैं सलमान खान

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, “कंगना रनौत के कार्यालय ने ईशकरण से संपर्क किया है। ईशकरण और मैं जल्द ही चर्चा करेंगे कि उसके कानूनी अधिकारों के साथ उसकी सहायता कैसे करें। साथ ही मुंबई पुलिस के साथ बैठक कब और कैसे हो सकती है। मुझे बताया गया है कि वो हिंदी सिनेमा के स्टारडम में टॉप 3 में शामिल हैं, लेकिन हिम्मत के लिए उन्हें पहला स्थान मिलता है।”

कंगना ने कही थी पद्मश्री लौटाने की बात

कंगना रनौत ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था, “मुंबई पुलिस ने मुझे समन भेजा था। मैं उस समय मनाली में थी, इसलिए मैंने उनसे कहा था कि मेरा बयान लेने के लिए किसी को भेज सकते हैं, लेकिन इसके बाद कोई जवाब नहीं मिला। अगर मैंने कुछ कहा है और मैं उसे साबित नहीं कर सकी तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। क्योंकि, फिर मैं इसके लायक नहीं हूं। मैं ऐसी इंसान नहीं हूं, जो इस तरह के बयान दे। अब तक जो कुछ भी कहा है, वो जनता के हित में ही है।”

करण जौहर ने बताया- कंगना रनौत को विक्टिम कार्ड खेलता देख मैं थक चुका हूं

पहले भी नेपोटिज्म पर रखी थी अपनी बात

बता दें कि इससे पहले कंगना सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर कई बार अपनी बात रख चुकी हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा था कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते हैं, ये एक प्लान किया हुआ मर्डर है। वो एक रैंक होल्डर हैं, वो ऐसा कदम नहीं उठा सकते हैं।

गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया था। कई सेलेब्स से लेकर फैंस तक एक्टर के आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version