नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सुर्खियों में हैं। महाराष्ट्र सरकार और एक्ट्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। हाल ही में कंगना 4 दिन के लिए मुंबई आई थीं। आज वह मनाली अपने घर वापस लौट रही हैं। एयरपोर्ट के लिए रवाना होते हुए की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। कंगना रनौत Y+ सिक्योरिटी के साथ मनाली के लिए रवाना हो चुकी हैं। कंगना रनौत ने ट्वीट कर मुंबई से मनाली वापस लौटने की बात लिखी है।
देश में कोरोना के 92 हजार नए मामले, संक्रमितों की संख्या 48.46 लाख के पार
कंगना रनौत लिखती हैं, ‘भारी मन से मुंबई से वापस लौट रही हूं। जिस तरह मुझे इन दिनों परेशान किया गया, मेरे ऊपर अटैक किया गया, मुझे गलत चीजें बोली गईं, मेरा घर तोड़ने की धमकी दी गई और मेरा ऑफिस तोड़ा, सिक्योरिटी को हथियार के साथ मेरे आसपास रहने के लिए कहा गया, मुझे लगता है पाकिस्तान से तुलना करना धमाकेदार रहा।’
कन्नौज : अस्थायी जेल से कैदी हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस
राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद कंगना रनौत ने कहा कि वह कोई नेता नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। कंगना ने कहा, ‘मैंने राज्यपाल से मेरे साथ हुए अन्याय के बारे में बात की। वे यहां पर हमारे गार्जियन हैं। जिस तरह से मेरे साथ हुआ सुलूक हुआ है, उसी के बारे में मैंने उन्हें बताया। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा, ताकि हमारे देश की जो बच्चियां हैं, उनका विश्वास सिस्टम में वापस लौटे। मैं कोई नेता नहीं हूं और न ही राजनीति से कोई लेना-देना है। आज अचानक से मेरे साथ अभद्र व्यवहार हुआ है। राज्यपाल साहब ने बेटी की तरह सुना और मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।’