बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। लेकिन जब से उनका ट्विटर अकाउंट जब से सस्पेंड हुआ है, तभी से वो इंस्टाग्राम पर अधिक एक्टिव हो गई हैं। ऐसे में एक बार फिर कंगना ने एक फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन को लेकर कंगना चर्चा में आ गई हैं। फैन्स कंगना के पोस्ट पर अलग- अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में कंगना रनौत चटाई पर लेटी दिख रही हैं। तस्वीर में कंगना ने सफेद रंग के कपड़े पहन हैं और एक किताब पढ़ती नजर आ रही हैं। कंगना की ‘द पंजाब स्टोरी’ किताब पढ़ रही हैं, जिसको अमरजीत कौर ने लिखा है।
नीना ने बताया इंडस्ट्री में अकेले चलना कितना था मुश्किल भरा
जिसमें कंगना रनौत ने अपनी तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। कंगना ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘भारत का इतिहास, ये दिल दहलाने वाला… विवादित और क्रूरता से भरा है।’ कंगना अपने कैप्शन में आगे लिखती हैं, ‘तुम एक बेवकूफ हो, अगर आप कोई एक पक्ष लेते हैं, लेकिन आप ज्यादा मूर्ख हैं जब आप कोई भी पक्ष नहीं लेते।’हालांकि कंगना के इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। एक ओर जहां बड़ी संख्या में फैन्स इस पोस्ट और कैप्शन को पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेत्री को ट्रोल भी कर रहे हैं। याद दिला दें कि इससे पहले हाल ही में कंगना ने एक गार्डनिंग करते हुए तस्वीर भी शेयर की थी।