कंगना रनौत की मूवी थलैवी जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत ने जे जयललिता मेमोरियल में भेंट देकर तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है। कंगना रनौत ने इस खास मौके पर दक्षिण भारत की सिल्क साड़ी पहन रखी थी। कंगना रनौत शनिवार से दक्षिण भारत में इस फिल्म का प्रचार आरंभ कर रही हैं। ये फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। ये फिल्म दक्षिण की लोकप्रिय अभिनेत्री और मुख्यमंत्री रही जे जयललिता के जीवनकाल पर आधारित है।
फिलहाल जेल में ही रहेंगे अरमान कोहली, जमानत याचिका को कोर्ट ने नकारा
फिल्म में कंगना रनौत ने जे जयललिता की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का डायरेक्टशन विजय ने किया है। इतना ही नहीं इस फिल्म का निर्माण कई निर्माणकर्ताओं ने मिलकर किया है। फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी। इनमें हिंदी, तमिल और तेलुगू भी शामिल है। ये फिल्म 10 सितंबर 2021 को रिलीज होने जा रही है। कंगना रनोट की यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है।