Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना रनौत पहुंचीं मुंबई, एयरपोर्ट पर समर्थकों और विरोधियों का हंगामा जारी

uproar among supporters and opponents at Mumbai airport

uproar among supporters and opponents at Mumbai airport

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी हैं। उनके साथ उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल भी हैं। एक तरफ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने काला झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ करणी सेना व आरपीआई के कार्यकर्ता समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। हंगामे के आसार देखते हुए एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गलवान में झड़प के बाद चीन और भारत के कारोबार में आई इतनी गिरावट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हो गई हैं। उनके विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी की है। वहीं, करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें समर्थन दिया है।

कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि बीएमसी द्वारा दिया गया नोटिस अवैध है और वे अवैध रूप से परिसर में दाखिल हुए। परिसर में कोई काम नहीं चल रहा था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना की याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट ने कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की तोड़फोड़ पर रोक लगा दी और बीएमसी से जवाब मांगा है।

ईपीएफ सदस्य की अचानक मौत पर नॉमिनी को इश्योरेंस के मिलेंगे 7 तक लाख रुपये

कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की ओर से तोड़फोड़ की कार्रवाई अब खत्म हो चुकी है। कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई पर अभिनेत्री ने कहा कि मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है, सरकार ने भी 30 सितंबर तक कोविड संकट में तोड़फोड़ पर प्रतिबंध लगाया रखा है। बॉलीवुड अब इसे देखो फासीवाद कुछ ऐसा दिखता है।

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कंगना रनौत का किया समर्थन

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कंगना रनौत का समर्थन किया है। सारंग ने कहा कि जिस तरह से कंगना पर अत्याचार हो रहा है। उसे देखकर बाला साहब ठाकरे की आत्मा दुखी होगी। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के लड़के के कहने पर कंगना पर जांच बैठाई गई है। मैं उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती देता हूं।

सारंग ने कहा कि भाजपा नेता नारायण राणे की बात अगर सच है। तो सुशांत राजपूत मामले में आदित्य ठाकरे लिप्त हैं। इस मामले की जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे से इस्तीफा लिया जाए।

Exit mobile version