नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर में सेलिब्रेशन का माहौल है। दरअसल, उनके छोटे भाई अक्षत शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उदयपुर में 12 नवंबर को अक्षत की डेस्टिनेशन वेडिंग है। इस मौके पर कंगना रनौत और बहन रंगोली चंदेल ने मेहंदी और डांस की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
धनतेरस पर झाड़ू खरीदना होता है अत्यंत शुभ, जानें इससे जुड़ी मान्यताएं
कंगना रनौत राजस्थानी गाने पर डांस करती भी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने आउटफिट की एक झलक दी, जिसे उन्होंने मेहंदी समारोह में पहना था। कंगना रनौत ने एक शिमरिंग आउटफिट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
इसके अलावा कंगना रनौत और बहन रंगोली चंदेल भाई अक्षत के हाथों पर मेहंदी लगाती भी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही रंगोली ने माता-पिता, पति, बेटे, होने वाली भाभी की भी कई तस्वीरें शेयर की हैं।