Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना रनौत ने की अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग

Kangana Ranaut Arnab Goswami Release

कंगना रनौत अर्नब गोस्वामी

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर सावल खड़े किए हैं। कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अर्नब की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है। उनका मानना है कि अर्नब को टारगेट किया जा रहा है, क्योंकि उन्होनें अपने चैनल पर महाराष्ट्र सरकार को लेकर कई बातें कही हैं।

पांचवी शादी की तैयारी में NRI दूल्हा गिरफ्तार, चौथी पत्नी ने की थी शिकायत

कंगना लिखती हैं, “मेरे और अर्नब जैसे लोग अपनी सक्सेस और पॉप्युलैरिटी एंजॉय करने की जगह, हम दुनिया के खिलाफ जा रहे हैं और आप लोगों के लिए लड़ रहे हैं। अगर बदले में हमें, मैं इंडियन हूं और मैं अर्नब को सपोर्ट नहीं करता हूं, मिल रहा है तो याद रखिए आप थर्ड वर्ल्ड कंट्री डिजर्व करते हैं जो कि दुनिया की सबसे भ्रष्ट सोसाइटी है।”

कंगना एक और ट्वीट में लिखती हैं, “ये सत्ताओं के ठेकेदार गरीबों का हक मार के जो बैठे हैं, बड़े विचार हैं। ये किस्मत के मारे हमसे पूछते हैं। ये इरादे हमारे, हम को इस लड़ाई से क्या हासिल होगा तानाशाहों, एक घर बनाया था, वह भी तुड़वा के बैठे हैं #WeWantArnabBack”।

Exit mobile version