नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बंगले का हिस्सा तोड़ने के मुंबई महानगरपालिका के आदेश को बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले पर कंगना ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। कंगना का कहना है कि यह किसी एक व्यक्ति की जीत नहीं है बल्कि यह लोकतंत्र की जीत है।
अंकिता लोखंडे ने शेयर की अपनी फोटो, बोली – मैं भले ही परफेक्ट नहीं हूं
कंगना ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- ‘जब कोई व्यक्तिगत रुप से सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है। यह किसी एक व्यक्ति की जीत नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की जीत है। आप सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे हिम्मत दी और उन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे टूटे सपनों को पंख दिए। आप एक विलेन की भूमिका निभाते हैं, इसलिए मैं एक हीरो हो सकती हूं।’
View this post on Instagram
कंगना वीडियो में कहती हैं, ‘हैल्लो आप सभी को, मैं इस वक्त थलाइवी की शूटिंग कर रही हूं। मुझे अच्छी खबर मिली कि मेरे बंगले का फैसला मेरे हित में आया है। जैसा कि मैंने कहा कि जब कोई सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और उसकी जीत होती है। यह लोकतंत्र की जीत होती है। मैं आप सभी का धन्यवाद कहना चाहती हूं। मैं उन लोगों को भी धन्यवाद कहना चाहती हूं जिन्होंने विलेन का रोल अदा किया, इस वजह से मैं एक हीरो का रोल अदा कर सकी।’