Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना रनौत ने सुनवाई से पहले कोर्ट में फाइल की एप्लीकेशन

Kangana Ranaut files application in court before hearing

Kangana Ranaut files application in court before hearing

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वे अपने बयानों की वजह से कंगना अक्सर मुसीबतों का हिस्सा बन जाती हैं। बता दे जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने हाल ही में कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। जिसकी आज अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई थी। लेकिन सुनवाई से पहले एक्ट्रेस ने एक एप्लीकेशन फाइल की है जिसमें उन्होंने सुनवाई में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट मांगी है। बता दे कंगना ने दर्ज की हुई एप्लीकेशन में कहा है कि वह बिजी हैं जिसकी वजह से सुनवाई में शामिल नहीं हो सकती हैं। उन्होंने उसके साथ ये भी कहा है कि वह हिंदी इंडस्ट्री की एक टॉप मोस्ट एक्ट्रेस हैं और कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं जिसमें नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री शामिल है।

जानिए किस गाने से मशहूर हुई थी हरयाणवी डांसर सपना चौधरी

कंगना ने कहा है कि एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें देश के कई कोनों में ट्रेवल करना पड़ता है और कई बार इवेंट्स के लिए विदेश भी जाना पड़ता है। प्रोडक्शन हाउस इस तरह के शूट और लोकेशन के लिए बहुत इंवेस्ट करते हैं। जिसकी वजह से एक्ट्रेस को उन इवेंट्स में पहुंचना जरुरी होता है। कंगना ने अपनी एप्लीकेशन में कहा है कि ट्रायल में रेगुलर बेसिस पर शामिल होने के लिए उन्हें अपने वर्क लोकेशन से मुंबई वापस आना पड़ेगा। जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियां हो सकती हैं और वह अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरे नहीं कर पाएंगी।  साथ ही प्रोडक्शन हाउस को भी भारी नुकसान होगा।

 

 

 

Exit mobile version