Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना रनौत ने कुछ इस अंदाज में दी क्रिसमस की बधाई, फैंस ने किया ट्रोल

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

अभिनेत्री कंगना रनौत ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिसमस की बधाईयां देते हुए कुछ लोगों पर तंज भी कसा है। कंगना ने ट्वीट किया है, ‘सिर्फ उन लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं, जो सभी भारतीय पर्वों का सम्मान करते हैं और उन्हें स्वीकार करते हैं। उन लोगों को भी मेरी क्रिसमस जो सिर्फ हिंदुओं के त्याहारों पर ही आलोचना नहीं करते।’

कंगना रनौत ने अपनी इस पोस्ट से एक तरह से त्योहारों को लेकर कट्टरता दिखाने वाले लोगों पर तंज कसा है। उनकी इस पोस्ट को लेकर भी कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उन पर इस पोस्ट के जरिए राजनीति खेलने का आरोप लगाया है।

यही नहीं एक यूजर ने कहा कि अब वह फिर से दक्षिणपंथियों के निशाने पर आ जाएंगी। इसके अलावा कई यूजर्स ने कहा कि हम क्रिसमस की बजाय गुरु गोविंद सिंह के परिवार के बलिदान को याद कर रहे हैं। कंगना रनौत ने ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम पर भी यह पोस्ट शेयर की है। इससे पहले उन्होंने अपनी बहन और भाभी के साथ कल शाम को हुए क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की थीं। कंगना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ‘कल मेरी भाभी घर पर आई थीं और उनके लिए रंगोली ने गाजर का हलवा तैयार किया। कल रात के डिनर की कुछ तस्वीरें।’

बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने मेक्सिको के बीच की अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बिकिनी पहने हुए थीं। इस फोटो के चलते सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने उन्हें ट्रोल करने का प्रयास किया था। ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट किया था, ‘कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी माँ भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, ख़ून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो फट जाएगी और ख़ुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो…. जय श्री राम।’

गौहर-जैद की मेहंदी में इस्माइल दरबार ने गया ‘लूट गए’, फैंस बोले- शादी में ऐसा गाना?

गौरतलब है कि कंगना रनौत सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी मुखरता के लिए जानी जाती हैं। मौजूदा किसान आंदोलन को लेकर भी वह लगातार ट्वीट करती रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक महिला को शाहीन बाग की दादी बताते हुए ट्वीट कर दिया था, जिस पर खासा विवाद भी हुआ था। अपनी इस पोस्ट को उन्होंने डिलीट कर दिया था, लेकिन माफी की मांग करते हुए उन्हें इस पर दो लीगल नोटिस भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ समेत कई सितारों ने उनकी आलोचना की थी।

 

Exit mobile version