नई दिल्ली| कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन हाल ही में वह अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। दरअसल, कंगना ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसमें किसान प्रोटेस्ट में एक बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही थीं। इस ट्वीट में इन्हें शाहीन बाग की दादी बिलकिस बानो बताया जा रहा था।
कंगना ने री ट्वीट करते हुए लिखा था, हाहाहा…यह वही दादी हैं जिन्हें भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था। यह तो 100 रुपये में अवेलेबल हैं। पाकिस्तान के पत्रकारों ने इंटरनेशनल पीआर को भारत के लिए शर्मनाक तरीके से हायर कर लिया है। हमें अपने ऐसे लोग चाहिए जो हमारे लिए इंटरनेशनली आवाज उठा सकें।’
इरफान खान के बेटे ने शेयर किया पिता का फनी मीम
कंगना अपने इस ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रही हैं क्योंकि वह ट्वीट जिसे कंगंना ने री ट्वीट किया था वह फेक था। कंगना ने ट्रोल होने के बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।
बता दें कि बिलकिस बानो को शाहीन बाग दादी भी कहा जाता है। वह सीएए प्रोटेस्ट के दौरान काफी पॉप्युलर हुई थीं।
दरअसल, हाल ही में दिवंगत सिंगर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने सिंगर के परिवार पर उत्पीड़न और जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलने का आरोप लगाया है। कंगना ने कमलरुख के सपोर्ट में ट्वीट किया, ‘इस देश में पारसी सही में अल्पसंख्यक हैं। वह देश पर कब्जा करने नहीं आए थे वह तो तलाश में आए थे और उन्होंने बहुत आराम से भारत माता का प्यार मांगा था। हमारे देश की सुंदरता, वृद्धि और आर्थिक मामलों में उनकी छोटी सी जनसंख्या ने बहुत बड़ा योगदान दिया है।’