नई दिल्ली| कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों के कारण चर्चा में हैं। सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी कंगना लगातार अपनी बात बेबाकी से रखती आई हैं। जहां सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आया है, वहीं कंगना ने भी अपनी लाइफ से जुड़ा एक खुलासा किया है। इसके अलावा कंगना ने बॉलीवुड के एक खास तबके पर भी निशाना साधा है। कंगना ने एक ट्वीट में कहा कि अगर बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो जाए तो कई सितारे जेल में होंगे।
रणवीर के नानाजी का फैशन देख सभी हुये दीवाने
कंगना ने एक ट्वीट में लिखा- ‘जब मैं नाबालिग थी। तब मेरे मेंटॉर इतने खतरनाक बन चुके थे। वह ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते थे ताकि मैं पुलिस के पास न जाऊं। जब मैं सफल हो गई और सबसे फेमस फिल्म पार्टियों में एंट्री मिलने लगी। तब मुझे उस भयानक दुनिया, ड्रग्स, अय्याशी और माफिया जैसी चीजों से सामना हुआ।’
कंगना ने आगे लिखा- ‘अगर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में आ गया तो कई A लिस्टर जेल में होंगे। अगर बल्ड टेस्ट होगा तो कई बड़े खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बी-टाउन के इस गटर को भी साफ किया जाए।’ कंगना ने इस ट्वीट में पीएमओ को भी टैग किया है।
सुशांत सिंह पूर्व असिस्टेंट अंकित ने कहा- मैंने उन्हें ड्रग्स लेते कभी नहीं देखा
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘मैं नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करने को तैयार हूं। लेकिन मुझे केंद्र सरकार से सुरक्षा की आवश्यकता है। मैंने न केवल अपने करियर को, बल्कि अपने जीवन को भी खतरे में डाल दिया है। यह साफ है कि सुशांत कुछ रहस्यों को जानता था जिसके कारण उसे मार दिया गया।’