Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

’99 पर्सेंट गलती पुरुषों की होती है…’, अतुल सुभाष की सुसाइड पर बोलीं कंगना रनौत

Kangana Ranaut on Atul Subhash's suicide

Kangana Ranaut on Atul Subhash's suicide

मंडी की सांसद और भाजपा नेता कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अतुल सुभाष की आत्महत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंगना रनौत ने सुभाष के साथ हुई घटना पर हैरानी जाहिर करते हुए इसकी निंदा की और कहा कि पूरा देश इससे शोक में है। पुरुषों के उत्पीड़न पर छिड़ी बहस के बीच कंगना ने कहा है कि एक गलत महिला के कारण महिलाओं के उत्पीड़न को नहीं झुठलाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में 99 फीसदी पुरुषों का ही दोष होता है।

संसद भवन के बाहर न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा, ‘सारा देश हैरान है और शोक में है। एक नौजवान का वीडियो दिल दहला देने वाला है। निश्चित तौर पर शादी जब तक भारतीय परंपराओं से बंधी हुई है तब तक ठीक है। लेकिन जैसा उन्होंने खुद कहा है वामपंथ का कीड़ा उसमें, समाजवाद का कीड़ा उसमें, फर्जी नारीवाद का कीड़ा, बाकी तीन चार चीजें इसमें, एक धंधा बना लेंगे लोग। करोड़ों रुपए की वसूली की जा रही थी जोकि उसकी क्षमता से बाहर थी।’

कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा कि इसमें तो कहने वाली बात नहीं कि यह निंदनीय है, ऐसा नहीं होना चाहिए। युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए। सैलरी से तीन गुना-चार गुना वह हर महीने वह हर महीने दे रहे हैं, करोड़ों की मांग हो रही है तो प्रेशर में आकर उन्होंने ऐसा किया। कंगना ने पुरुषों के लिए भी अलग बॉडी का समर्थन करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि एक अलग बॉडी होनी चाहिए कि जो विक्टिम हैं उनको भी, लेकिन एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है उसे हम नहीं झुठला सकते हैं। यह नहीं कह सकते, हमेशा 99 फीसदी शादियों में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी भी गलती हो जाती है।’

अतुल सुभाष ने बेटे को लेटर में लिखी ऐसी बात, पढ़कर आप हो जाएंगे भावुक

बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल की आत्महत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने उसकी पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने शादी के बाद जारी तनाव और उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों, उसकी पत्नी, उसके रिश्तेदार और उत्तर प्रदेश की एक जज की कथित प्रताड़ना का पूरा ब्योरा दिया है।

पुलिस ने बताया कि सुभाष का शव मंजूनाथ लेआउट क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला। उनके कमरे में एक तख्ती भी लटकी मिली जिसमें लिखा था ‘न्याय मिलना बाकी’ है। अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले डेढ़ घंटे का एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने उन सभी परिस्थितियों का जिक्र किया, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुभाष यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘मुझे लगता है कि आत्महत्या कर लेनी चाहिए क्योंकि मैं जो रुपये कमा रहा हूं उससे मेरे दुश्मन और मजबूत हो रहे हैं। उन्हीं रुपयों का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है और यह चक्र यू हीं चलता रहेगा। मेरे द्वारा चुकाए गए करों से प्राप्त धन से यह न्यायालय और पुलिस व्यवस्था मुझे, मेरे परिवार को और अन्य सज्जन लोगों को परेशान करेगी।’

Exit mobile version