Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दमदार रोल में नजर आएंगी कंगना रणौत, इस दिन रिलीज होगी ‘तेजस’

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

कंगना रणौत (Kangana Ranaut) को सिनेमा की बोल्ड बाला कहा जाता है। वह अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री देश में चल रहे जरूरी मुद्दों पर अपनी राय भी साझा करती हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेत्री भी हैं। हाल ही में कंगना रणौत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी साथ नजर आए थे। हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हाल ही में अभिनेत्री की आने वाली फिल्म तेजस से उनका एक नया लुक जारी किया गया है। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट भी पता चल गई है।

कंगना रणौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी एक के बाद एक फिल्मों के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। बीते कुछ समय पहले उनकी बहुचर्चित फिल्म इमरजेंसी का टीजर रिलीज हुआ था। इमरजेंसी का टीजर बहुत ही शानदार है। फैंस को यह खूब पसंद आया है। अब उन्होंने अपनी एक और फिल्म तेजस से अपना लुक जारी किया है। इसके साथ ही फिल्म के रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है। तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसका निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है। फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में हैं और एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाते नजर आएंगी। यह परियोजना अपनी घोषणा के बाद से ही फिल्म प्रेमियों के बीच जबरदस्त चर्चा और उत्साह पैदा कर रही है।

72 Hoorain की जेएनयू में हुईं स्क्रीनिंग, छात्रों ने जमकर की नारेबाजी

कंगना ने ट्विटर पर फिल्म से अपनी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह वायुसेना के पायलट के रूप में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘वायुसेना के बहादुर पायलट के सम्मान में। फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ इस फिल्म की कहानी एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के इर्द-गिर्द घूमती है और इसका मकसद उन बहादुर सैनिकों को प्रेरित करना और उनमें गर्व की गहरी भावना पैदा करना है जो रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा करते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो इसके अलावा कंगना रणौत के पास इमरजेंसी भी है। इस फिल्म में कंगना रणौत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी जैसे कई अन्य कलाकार नजर आएंगे।

Exit mobile version