Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना रनौत बोली मुझे नहीं पसंद गोरा रंग और फेयरनेस क्रीम का एड

Actress Kangana lodged by TMC leader again, accused of inciting riot

Actress Kangana lodged by TMC leader again, accused of inciting riot

बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होती हैं। साथ ही हम सभी जानते हैं कि वे अपने सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड में गोरे रंग की एक्ट्रेस को ज्यादा पसंद किया जाता है। उन्होंने कहा कि वह अपने रंग के बदौलत इंडस्ट्री में कुछ साल बनी रह सकती थीं, लेकिन खुद को उससे ज्यादा साबित करने का फैसला लिया।

फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, 500 करोड़ का हुआ नुकसान

इंटरव्यू के दौरान कंगना बोली, ‘मैंने अपनी खुद की जगह बनाने की कोशिश की और यह बड़ा संघर्ष था। मुझे जो परोसा जा रहा था अगर मैं वही करती रहती तो मुझे नहीं लगता कि यहां तक आ पाती। उनके लिए सुंदर होने का मतलब गोरा होना है। मैं बहुत गोरी थी और मैं 3-4 साल यहां टिकी रह सकती थी, जो कि कोई भी गोरा इंसान कर सकता है। उन्हें बस यही चाहिए था। लेकिन मुझे ये नहीं रास आ रहा था। मेरा गोरा रंग मेरी सबसे कम पसंदीदा चीजों में से है।’

आगे वे कहती हैं, ‘एक इंसान के तौर पर मुझमें बहुत कुछ था और मैं हैरान थी कि किसी को इसकी परवाह नहीं। उनको इससे कुछ लेना-देना ही नहीं था। अब मैं जिस बनकर सामने आई हूं, इसे देखकर वे हैरान होंगे। इससे पहले कंगना ने 2013 में कहा था, बचपन से ही मुझे फेयरनेस का कॉन्सेप्ट समझ नहीं समझ आया। खासतौर पर एक सिलेब्रिटी के तौर पर, मैं युवाओं के सामने क्या उदाहरण रख रही हूं?

ममता की जीत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने कसा पीएम मोदी पर तंज

कंगना ने अपनी बहन का उदहारण देते हुए बताया कहा, ‘मेरी बहन रंगोली सावंली है, फिर भी खूबसूरत है। अगर मैं गोरेपन के कैंपेन का हिस्सा बनूं तो एक तरह से उसकी इंसल्ट होगी। अगर मैं अपनी बहन के साथ ऐसा नहीं कर सकती तो पूरे राष्ट्र के साथ कैसे कर सकती हूं।’

 

Exit mobile version