नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आने के बाद से कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। अब हाल ही में इस मामले में दीपिका पादुकोण और टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी क्वान (KWAN) का नाम आ रहा है। कंगना रनौत ने अब टैलेंट एजेंसी के को-ओनर पर बड़ा आरोप लगाया है।
ऋचा चड्ढा का नाम आने पर अली फजल का आया रिएक्शन, कहा- तुम वो हो जो..
कंगना ने ट्वीट किया, ‘क्वॉन के को-ओनर अनिर्बान ब्लाह पर कई लड़कियों ने रेप और मोलेस्टेशन का आरोप लगाया था। एक लड़की अपनी मां के साथ उनसे मिलने गई थी। उन्होंने उनकी मां को बाहर बिठाया और उस लड़की के साथ रेप करने की कोशिश की। मां ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था, लेकिन इस केस को मीडिया ने ढक लिया और सब फिर अचानक से गायब हो गए।’
बता दें कि साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान अनिर्बान दास पर चार महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। आरोप लगने के बाद अनिर्बान ने वाशी स्थित पुराने ब्रिज के पास आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। हालांकि, मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और उन्हें वापस ले आए थे।।
पूनम पांडे ने पति सैम पर लगाया शारीरिक उत्पीड़न, धमकी देने और मारपीट का आरोप
क्वान एजेंसी का नाम सामने आने के बाद से ऐसा कहा जा रहा था कि सलमान खान की एजेंसी में भागीदारी है। इस खबर के वायरल होने के बाद सलमान की लीगल टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है कि सलमान का क्वान या इसके किसी समूह में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर कोई हिस्सेदारी नहीं है। यह अनुरोध किया जाता है कि हमारे क्लाइंट के बारे में झूठी खबरें प्रकाशित करने से परहेज करें।