मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीते दिनों ट्वीट कर कहा था कि वह बॉलीवुड ड्रग माफिया के गिरोह का खुलासा कर सकती हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा चाहिए। इस पर बीजेपी नेता राम कदम ने सवाल उठाया कि चार दिन से ज्यादा वक्त गुजर गया है। महाराष्ट्र सरकार ने अब तक कंगना को सुरक्षा नहीं दी है। कंगना ने इस पर जवाब दिया है, मुंबई में मूवी माफिया से ज्यादा डर उन्हें मुंबई पुलिस से है।
हरियाणा सरकार ने बाजार बंद रखने के आदेश को वापस लिया है
क्या डर रही है महाराष्ट्र सरकार?
राम कदम ने ट्वीट किया है कि 100 घंटे 4 दिन से ज्यादा वक्त गुजर गया है। कंगना खुद बॉलिवुड ड्रग माफिया गिरोह का खुलासा करने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा की जरूरत है। दुखद है कि महाराष्ट्र सरकार ने अब तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी है। उन्होंने लिखा कि क्या महाराष्ट्र सरकार उनके खुलासों से डरती है? क्या उनके लोग भी इसको छिपाने में लगे हैं?
1/2 ..It's been Unfortunately, Maharashtra Government hasn't provided @KanganaTeam any protection till now. Is Maha Govt scared of her revelations which will hurt the mighty? Are their own people involved and that's why this cover up? @AnilDeshmukhNCP @OfficeofUT @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/gdc4NZLm88
— Ram Kadam ( modi ka parivar ) (@ramkadam) August 30, 2020
मैं मुंबई के मूवी माफिया गुंडों से ज्यादा मुंबई पुलिस से डरी हुई हूं
इस पर कंगना ने जवाब दिया है, आपकी चिंता के लिए धन्यवाद सर, मैं मुंबई के मूवी माफिया गुंडों से ज्यादा मुंबई पुलिस से डरी हुई हूं। मुझे सुरक्षा या तो हिमाचल प्रदेश सरकार से चाहिए या सीधे सेंटर से, प्लीज मुंबई नहीं।
Thank you for your concern sir, I am actually more scared of Mumbai police now than movie mafia goons, in Mumbai I would need security either from HP government or directly from the Centre, No Mumbai police please 🙏 https://t.co/cXEcn8RrdV
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) August 30, 2020
कंगना ने कहा था करना चाहती हैं मदद
बता दें कि बीते दिनों सुशांत केस में कुछ ड्रग चैट्स वायरल हुए थे। दावा किया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ड्रग डीलिंग में इनवॉल्व हैं। इसी दौरान कंगना ने बताया था कि बॉलीवुड और ड्रग्स का गहरा नाता है। बॉलीवुड पार्टीज की पॉप्युलर ड्रग कोकीन है। उन्होंने ट्वीट किया था कि वह नारकोटिक्स ब्यूरो की मदद करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा चाहिए।