Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CISF जवान ने कंगना रनौत को मारा थप्पड़, चंडीगढ़ से जा रही थीं दिल्ली

kangana ranaut

kangana ranaut

इंदौर। मंडी सीट से भाजपा की सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला गार्ड ने बदतमीजी कर दी है। कंगना के किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान से आहत CISF की गार्ड ने थप्पड़ मार दिया।

बीजेपी नेता कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) ने कहा कि मुझे मीडिया के साथ-साथ मेरे शुभचिंतकों की ओर से भी बहुत सारे फोन आ रहे हैं। सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक घटना हुई। मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई। इसी दौरान दूसरे केबिन से एक CISF सुरक्षा कर्मचारी मेरे पास आई। उसने मेरे चेहरे पर मारा। मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने मुझे गाली देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है। मैं सुरक्षित हूं लेकिन मैं पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद को लेकर चिंतित हूं।

किसान आंदोलन पर कंगना के बयान से थी आहत

एएनआई के अनुसार भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) को थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला कांस्टेबल ने कहा कि उन्होंने बयान दिया था कि किसान 100 रुपये के लिए वहां बैठे हैं। क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? जब उन्होंने यह बयान दिया तो मेरी मां वहां बैठकर विरोध कर रही थीं।

उपमुख्यमंत्री ने रिलीज किया मनिहार का पोस्टर, इस दिन से थियेटर में देगी दस्तक

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) मंडी से लोकसभा की सदस्य चुनी गई हैं। वह मंडी से दिल्ली जाने के लिए निकली थीं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर तस्वीर शेयर कर दी थी। उन्होंने कार में बैठी हुई तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया था कि संसद के लिए जा रही हूं। मंडी की सांसद।

Exit mobile version