नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म तेजस की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कंगना ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा और विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ एक वर्कशॉप में भाग लेते दिखाई दे रही हैं। कंगना ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘टीम तेजस ने आज वर्कशॉप शुरू कर दिया है। सुपर टैलेंटेड डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा और हमारे कोच विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ काम शुरू करके बहुत खुशी हुई।
इससे पहले कंगना ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह फिल्म तेजस के लिए ट्रेनिंग करती नजर आई थीं। कंगना ने ट्विटर पर वीडियो करते कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपनी अपकमिंग ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ के लिए एक्शन ट्रेनिंग शुरू कर दी है। मैं इन फिल्मों में फौजी और स्पाय का रोल निभा रही हूं। इसके आगे उन्होंने सांसद जया बच्चन के थाली वाले कमेंट पर तंज कसते हुए लिखा कि बॉलीवुड की थाली ने शायद मुझे बहुत कुछ दिया होगा लेकिन मणिकर्णिका की सफलता के बाद मैंने भी बॉलीवुड को उसकी पहली एक्शन हीरोइन दी है।
गौ माता की रक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे : योगी
बताते चलें कि कंगना ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद सबसे पहले फिल्म थलाइवी के लिए शूटिंग शुरू की थी। इस फिल्म में वह दिवंगत पॉलिटिकल लीडर जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। रोल के लिए कंगना ने अपना 20 किलो वजन भी बढ़ाया था जिसकी जानकारी उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसके बाद उन्होंने यह भी बताया था कि वह अपने बढ़े हुए वजन को काम कर रही हैं।फिल्म थलाइवी का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं।