नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्टर के बारे में कई खुलासे हुए हैं। कई लोग बॉलीवुड में डिप्रेशन और भाई-भतीजावाद को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं। इसमें कंगना रनौत और उनकी टीम सबसे आगे रही है। सुशांत के पिता ने हाल ही में इनकार किया है कि सुशांत किसी भी तरह के डिप्रेशन में नहीं था। उन्होंने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है। इस बीच, टीम कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर तंज कसा है। दीपिका को अक्सर डिप्रेशन के साथ अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए देखा गया है।
आलिया भट्ट की फोटो पर कंगना की टीम ने कहा- किसी ने भी सुशांत के लिए इंसाफ की मांग नहीं की
उन्होंने लिखा, ‘मुंबई पुलिस एक्सपोज हो गई है। सुशांत के परिवार ने कहा है कि वह उनपर भरोसा नहीं करते हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड गैंग में डिप्रेशन का धंधा चलाने वाले को भी रिमांड पर लिया जाना चाहिए।’ इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के ट्विटर हैंडल को टैग किया है।
हालांकि, सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि उनकी मौत आत्महत्या के कारण हुई है। लेकिन फैन्स और बॉलीवुड में काम करने वाले कई एक्टर-एक्ट्रेस ने उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने और सुशांत जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स को अवसरों से वंचित करने के लिए फैन्स बॉलीवुड के एक वर्ग के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
रिया चक्रवर्ती पर फैन्स ने साधा निशाना, तो श्वेता सिंह कीर्ति बोली- गलत भाषा का न करें इस्तेमाल
मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के बाद से ही मामले की जांच कर रही है। अब तक लगभग 37 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। अब सुशांत के पिता द्वारा बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर के बाद, बिहार पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके लिए बिहार पुलिस की एक टीम भी मुंबई के लिए रवाना हो गई है।