नई दिल्ली| कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने करण जौहर की फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किए हैं। कंगना ने लिखा, फिल्म में कई जगह गुंजन कहती हैं कि उन्हें अपने देश से प्यार नहीं है, वह केवल एक प्लेन उड़ाना चाहती हैं। फिल्म में गुंजन सक्सेना की असल देशभक्ति को नहीं दिखाया गया है। वह सिर्फ इतना कहती है- पापा मैं आपको निराश नहीं होने दूंगी।
सुशांत को याद कर अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
कंगना ने आगे ट्वीट किया, ‘गुंजन संक्सेना फिल्म में एक छोटे से पहलू पर गौर किया जिसमें एक सैनिक के जीवन की बड़ी तस्वीर और सार गायब है। इसमें गुंजन सक्सेना के विरोधियों को सही साबित किया गया है जो कहते हैं कि हम यहां भारत माता की रक्षा के लिए हैं, लेकिन आप यहां समान अवसर के लिए आई हैं। फिल्म यहीं जाकर खत्म भी होती है- गुंजन जीत जाती हैं, लेकिन भारत नहीं।’
कंगना को पीएम नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करने की वजह से ट्रोल किया जाता है। अब हाल ही में कंगना ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
कंगना ने 2 ट्वीट किए। पहले ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘जो लोग समझते हैं कि मैं मोदी जी को इसलिए सपोर्ट करती हूं क्योंकि मैं राजनीति में भाग लेना चाहती हूं। मैं उन लोगों को बता दूं कि मेरे दादा जी 15 सालों तक कांग्रेस के एमएलए रहे हैं। मेरे घर में मेरा परिवार हमेशा से राजनीति से जुड़ा रहा है। फिल्म गैंगस्टर के बाद से मुझे लगभग हर साल कांग्रेस से ऑफर मिलते रहे हैं’।
अंकिता लोखंडे के ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के करीब थे सुशांत
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया, ‘फिल्म मणिकर्णिका के बाद मुझे बीजेपी ने टिकट ऑफर की थी। मैं अपने काम से प्यार करती हूं और मैंने कभी राजनीति में जाने के बारे में नहीं सोचा। तो जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं उन्हें अब रुक जाना चाहिए।’