Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत मामले में मर्डर थ्योरी खारिज होने पर ट्रोल हुईं कंगना रणौत

कंगना रनौत Kangana Ranaut

कंगना रनौत

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही अभिनेत्री कंगना रणौत काफी सुर्खियों में हैं। इस मामले में कंगना शुरुआत से ही इसे हत्या का मामला मान रही थीं। साथ ही वो इस मामले में इसी एंगल पर जांच करने के लिए शुरू से ही जोर भी दे रही थीं। ऐसे में अब हाल ही में सीबीआई ने जब इस केस में मर्डर थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया, तब कंगना रणौत ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कंगना से अवॉर्ड वापसी की मांग की जाने लगी।

दरअसल कंगना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत की खुदखुशी को मर्डर बताया था। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उनका एक भी दावा झूठा निकला तो वह अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस कर देंगी। ऐसे में अब जब एम्स की रिपोर्ट में सुशांत का मर्डर होने की थ्योरी को खारिज कर दिया गया है तो ट्विटर यूजर्स कंगना पर निशाना साध रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जिसके बाद ट्विटर पर #KanganaAwardWapasKar ट्रेंड किया।

सुशांत मामले को लेकर नाराज शिवसेना का गुप्तेश्वर पांडे को ‘सबक सिखाने’ का प्लान फेल

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने भी कंगना के ऊपर तंज कसा। निर्माता- निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भी इसे लेकर ट्वीट किया। हालांकि अनुभव ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन उनका ट्वीट देख आसानी से समझ आ रहा है कि ये कंगना के ऊपर तंज कसा गया है। अनुभर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे भी गुस्सा आ रहा है, मेरा एक Filmfare वापस कर दूं क्या?’

अनुभव के अलावा अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट करते हुए कंगना पर तंज कसा है। अपने ट्वीट में स्वार लिखती हैं, ‘अब तो दोनों सीबीआई और एम्स ने निष्कर्ष निकाला है कि सुशांत की मौत आत्महत्या से हुई। क्या कुछ लोग सरकार को अपने पुरस्कार लौटाने नहीं जा रहे थे???’

वहीं ट्विटर पर #KanganaAwardWapasKar ट्रेंड होने के बाद खुद कंगना ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिय दी। कंगना ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ये मेरा इंटरव्यू है… अगर याददाश्त कमजोर हो तो फिर से देखें, अगर मैंने झूठ बोला हो या गलत आरोप लगाया हो, तो मैं अपने सारे अवॉर्ड वापिस कर दूंगी, ये एक क्षत्रिय का वचन है, मैं राम भक्त हूं, प्राण जाए पर वचन ना जाए, जय श्री राम राम।’

Exit mobile version