Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाल किले में रावण दहन करेंगी कंगना रनौत, बदलेगा 50 साल पुराना इतिहास

Kangana Ranaut

kangana ranaut

आज मंगलवार को पूरे देश में विजय का पर्व विजयादशमी धूम धाम से मनाया जा रहा है। पूरे देश में कई जगह पर रावण का पुतला फूंका जाता है। दिल्ली की प्रसिद्ध रामलीला में पचास साल के इतिहास में पहली बार कोी महिला रावण के पुतले में आग लगाएगी।

यह जानकारी लवकुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने मीडिया को दी। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मंगलवार को दशहरे के मौके पर दिल्ली की प्रसिद्ध लवकुश राम लीला में रावण दहन करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के पचास साल के इतिहास में यह पहली बार होगा कि कोई महिला तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन करेगी।

समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि समिति ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद से मंजूरी मिलने के चलते यह फैसला लिया है। समिति के अध्यक्ष ने न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा को बताया कि चाहे वह फिल्म स्टार यो या राजनेता हर साल हमारे कार्यक्रम में एक वीआईपी मौजूद होता है।

कंगना रनौत के जीवन में आई खुशियां, घर में गूंजी बेटे की किलकारियां

पिछले सालों में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की है। एक्टर अजय देवगन व अन्य एक्टर भी शामिल हुए है। पिछले साल बाहुबलि एक्टर प्रभास ने रावण दहन किया था। इस बार हमारे आयोजन के पचास साल में पहली बार कोई महिला रावण दहन करेगी।

Exit mobile version