Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

2 करोड़ के नुकसान को लेकर BMC के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगी कंगना रनौत

Kangana Ranaut

कंगना रनौत

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी जंग जारी है। इन सबके बीच कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई अपने घर पहुंचीं। बीएमसी ने कल उनके ऑफिस पर अवैध निर्माण के चलते बुलडोजर चला दिया। इससे कंगना रनौत को करीब 2 करोड़ का नुकसान हुआ है।

कंगना रनौत ने अपनी नाराजगी जताते हुए वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुलेआम चुनौती दी है। महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की एक्ट्रेस ने निंदा की है। कंगना रनौत ने बॉम्बे हाईकोर्ट का इस सिलसिले में दरवाजा खटखटाया है, जहां से उन्हें राहत मिली है।

रिया चक्रवर्ती की ‘दोस्त’ ने साधा अंकिता पर निशाना, तो यूजर्स ने दिये मुंहतोड़ जवाब

कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी से एक चैनल की खास बातचीत में पता चला है कि एक्ट्रेस अपने सपनों के ऑफिस को टूटता देख काफी दुखी हैं। वकील का कहना है कि बीएमसी ने किसी के कहने के बाद ही यह गैर-कानूनी कदम उठाया है। दो करोड़ का टोटल नुकसान कंगना को हुआ है। बीएमसी के इस गैर-कानूनी कदम पर कंगना ने मुंबई हाईकोर्ट में एफिडेविट दर्ज करवाया है। बीएमसी के अधिकारीयों के खिलाफ एक्ट्रेस क्रिमिनल एक्शन लेंगी।

पूर्व सांसद परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष किया नियुक्त

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कंगना रनौत का समर्थन दिखाया है। उन्होंने लिखा, ‘हम हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकते। महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ जो राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अत्याचार किया है यह अत्यंत चिंताजनक एवं निंदनीय है। हमारी सरकार व देश की जनता इस घटनाक्रम में हिमाचल की बेटी कंगना के साथ खड़ी है।’

Exit mobile version