Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना रानौत ने भाई की शादी में पहना सबसे खूबसूरत लहंगा

kangana ranaut

कंगना रनौत

लाइफस्टाइल डेस्क। कंगना रानौत का नाता तो वैसे ज्यादातर विवादों में रहता है। लेकिन इन दिनों वो अपने भाई की शादी का लुत्फ उठाने में व्यस्त हैं। एक से बढकर एक खूबसूरत आउटफिट में उनका लुक जरूर हर लड़की का दिल चुरा लेगा। क्योंकि हर बहन की ख्वाहिश होती है कि वो अपने भाई की शादी में यूंही सजधज कर तैयार हो। तो अगर आप भी अपने भाई की शादी के लिए कुछ हटके खोज रही हैं। तो कंगना रानौत के ये सारे लुक जरूर आपके काम आएंगे। आगे की स्लाइड में देखिए लाइट वेट लहंगे से लेकर क्लासिक कुर्ते में कंगना के स्टाइलिश लुक।

कंगना की भाई की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे वो गजब की खूबसूरत दिख रही हैं। नीले रंग के राजस्थानी थीम वाले लहंगे में कंगना की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। मिस रानौत ने अपने भाई अक्षत की शादी के लिए ये खास लहंगा बनवाया था। जिसमें लहरिया डिजाइन के लहंगे के साथ ही वाइलेट कलर का गोल्डन वर्क वाला ब्लाउज और ब्लू कलर की हैवी एंब्रायडरी वाली चुनरी शामिल थी।

वहीं कंगना ने इस खूबसूरत राजस्थानी लहंगे को हैवी कुंदन की ज्वैलरी के साथ टीमअप किया था। माथे पर लगा हैवी मांगटीका काफी अट्रैक्टिव था। वहीं इस पूरे लुक को रॉयल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था। वैसे बता दें कि कंगना ने बड़े ही स्मॉर्टली इस एक ज्वैलीर के सेट को शादी के सारे मौकों पर रियूज किया। जिसमें वो हर बार आकर्षक नजर आईं।

शादी के लिए होने वाली पूजा में कंगना ने इस हैवी मांगटीका और ज्वैलरी के साथ सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ ब्लू कलर का कुर्ता पहना था। जिसमें ग्रीन कलर के बारीक वर्क का दुपट्टा और पीच कलर के फ्लोरल प्रिंट का चूड़ीदार शामिल है। वहीं कंगना ने इस लुक को जूतियों के साथ टीमअप किया था।

Exit mobile version