बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके सुर्ख़ियों में रहने की वजह उनका ट्विटर अकाउंट है। दरअसल अभिनेत्री का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर के आधिकारिक सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि अभिनेत्री ने इस प्लेटफॉर्म के नियम का उल्लंघन किया है और इसी के चलते उनका अकाउंट टेंपरेरी तौर पर बंद कर दिया गया है। माना जा रहा है कि हाल ही में हुए कुछ कथित विवादित ट्वीट्स के बाद ये फैसला किया गया है।
72 लाख लोगों को मुफ्त राशन, ऑटो-टैक्सी चालकों को दिये जाएंगे इतने हजार रुपए
दरअसल हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस मर्णिकर्णिका का लोगो पब्लिश किया था। वो जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने जा रही है। वो समय समय पर ट्विटर पर अपनी बातें रखती आई हैं। पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम आने के बाद भी अभिनेत्री ने कई ट्वीट किए थे और जिन पर कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थी।
सरकार की नाकामी से जा रही कई लोगों की जान, लगाया जाए लॉकडाउन : राहुल गांधी
पिछले दिनों कोरोना वायरस के दौरान जनता की परेशानी और अन्य सुविधाओं के अकाल के दौरान भी कंगना काफी मुखर थी। उन्होंने इस संबंध में भी काफी ट्वीट किए थे। उन्होने कोरोना मरीजों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए जाने पर भी अपनी बात ट्विटर पर रखी थी जिस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई थी।