Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से बंद, तो बोलीं – ‘जीना दुश्वार करके रहूंगी’

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

मुंबई। बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप बंद कर दिया गया है। कंगना ने बुधवार को ट्वीटकर यह  जानकारी दी है । उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध वेब सीरीज तांडव पर बयान देने के बाद लगाया गया है।

गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन के समर्थन में सपा निकालेगी ट्रैक्टर रैली

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, लिबरल अब उनके चाचा जैक के पास जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कराया। वे लोग मुझे धमका रहे हैं। मेरा अकाउंट/ वर्चुअल आइडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है। मगर, मेरा री-लोडेड देशभक्त संस्करण मेरी फिल्मों के जरिए बार-बार आता रहेगा। तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी।

बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत  ने सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव के उस सीन और डायलॉग पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसमें जीशान अय्यूब भगवान शिव के भेष में नजर आ रहे हैं। हाल ही में सतेंद्र रावत नाम के एक यूजर ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे अब कंगना रनौत ने भी रिट्वीट किया है। कंगना ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा है- कि समस्या हिंदू फोटिक कंटेंट की नहीं है, बल्कि यह रचनात्मक रूप से भी खराब है। हर लेवल पर आपत्तिजनक और विवादस्पद सीन रखे गए हैं। वह भी जानबूझकर. उन्हें दर्शकों को टॉर्चर करने और आपराधिक इरादों के लिए जेल में डाल दिया जाना चाहिए।

Exit mobile version