Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना रनौत का वीडियो हो रहा है वायरल, ड्रग एडिक्ट होने की कही बात

कंगना रनौत Kangana Ranaut

कंगना रनौत

नई दिल्ली| कंगना रनौत ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल होने का दावा किया था। अब इसी बीच कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बताती हैं कि वह भी ड्रग एडिक्ट हो गई थीं। कंगना ने खुद यह वीडियो मार्च में अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था।

अंकिता पर आरोप लगाने वाली शिबानी दांडेकर को फैन्स ने जमकर सुनाई खरी खोटी

वीडियो में कंगना कहती हैं, ‘जब मैं फिल्मों में काम करने के लिए घर से भाग गई थी तब मैं कुछ सालों में ड्रग एडिक्ट हो गई थीं। मेरी लाइफ में बहुत चीजें हो रही थीं। मैं कुछ गलत लोगों के हाथ लग गई थी। सोचिए कितनी खतरनाक हूं मैं।’

https://twitter.com/The_veenaD/status/1303315712325238785?s=20

बता दें कि इससे पहले कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह से उनपर ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। उन्होंने कहा था, ’16 साल की उम्र में ही अपना घर मनाली छोड़ दिया था। मैं अपने दम से मुबंई आई। लेकिन इस बीच मेरे साथ एक मनहूस किस्सा हो गया था। उस वक्त एक करेक्टर रोल करने वाला एक बंदा मुझे मिला और वह खुद को मेरा मेंटोर समझने लगा।’

वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल

कंगना ने बताया था, ‘मैं उस वक्त होस्टल में एक आंटी के साथ रहती थीं। उन्होंने मुझे कहा कि हम लोग फ्लैट शेयर करते हैं। आंटी, उस बंदे से इम्प्रेस हो गईं और कहा कि हमारे लिए काम ढूंढिए। उस बंदे ने अपने फ्लैट में हमें शिफ्ट किया और फिर उस शख्स ने आंटी से लड़ाई कर उन्हें वहां से निकल जाने को कहा और मुझे घर में लॉक कर दिया। मैं कुछ भी करती उसका स्टाफ उसे बता देता। वह मुझे पार्टीज में लेकर जाता था।’

Exit mobile version