मुंबई: बीएमसी की कार्रवाई के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत अपने ऑफिस पहुंचीं. कल बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को तोड़ दिया था. कुछ देर ऑफिस का मुआयना किया. नुकसान का जायजा लेने के बाद वो वहां से लौट गईं. कंगना का ये ऑफिस मुंबई के पाली हिल्स में स्थित हैं. ऑफिस के भीतर अभी भी मलबा पड़ा हुआ है.
खिलौने के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा – तफरी
इस दौरान कंगना की बहन रंगोली भी उनके साथ थीं. बता दें कि इससे पहले भी रंगोली ऑफिस पहुंची थीं और वहां का मुआयना किया था. दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में मुंबई पुलिस के जवानों की मौजूदगी है.
बड़ा झटका : भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रोका, DCGI ने लगाई कड़ी फटकार
उधर आज बंबई हाई कोर्ट में बीएमसी की कार्रवाई के मामले में सुनवाई है. बीएमसी ने अपने हलफनामे में कोर्ट को बताया कि उसकी कार्रवाई सही है. नियमों के तहत कार्रवाई की गई. अवैध निर्माण के मामले में अदालत को दखल नहीं देना चाहिए.