Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कंगना ने विवेकानंद को किया याद

kangana ranaut

kangana ranaut

नई दिल्ली। स्वामी विवेकानंद की जयंती को बारह जनवरी को होती है। भारत में हर साल बारह जनवरी को युवा दिवस मनाया जाता है। देश-विदेश में ख्याति प्राप्त करने वाले विवेकानंद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। फिल्मी जगत की अदाकारा कंगना रनोट ने उन्हें याद कर के सोशल मिडिया पर श्रद्धांजलि दी। अदाकार कंगना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। कंगना लगभग रोजाना ही पर आम मुद्दों पर अपने विचार वयक्त करती हैं। कंगना रनोट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट साझा करके स्वामी विवेकानंद को याद किया है।

ट्विटर ने बंद किए 70 हजार से अधिक अकाउंट, जानें पूरा मामला

इस खास मौके पर स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘जब मैं खो गई थी तो आपने मुझे ढूंढा, जब मुझे नहीं पता था कहां जाना है आपने मेरा हाथ पकड़ा। जब मेरा दुनिया से मोहभंग हो गया था और कोई उम्मीद नहीं थी तो आपने मुझे उद्देश्य दिया है। आप मेरे भगवान से बढ़कर गुरु हैं। आप मेरे हर कतरे के मालिक हैं।’ ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया साइट पर कंगना रनोट का यह ट्वीट वायरल हुआ है। कंगना के प्रशंसक और सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं।

Exit mobile version