Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आरक्षण को लेकर कंगना ने कह दी‌ यह बड़ी बात

बॉलीवुड की सेलिब्रिटी कंगना राणावत में और आरक्षण के मुद्दे पर अपना बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि देश में जांच के आधार पर नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि कोरोनावायरस के इस काल में क्वीन कंगना ने महाराष्ट्र की सरकार से दो-दो हाथ किए हैं। वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मारा सरकार से भिड़ चुकी है। मामला इतना ज्यादा गरम हो गया था कि मुंबई की महानगरपालिका बीएमसी ने उनके दफ्तर को बुलडोजर से डरा दिया था। इसके बाद कंगना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो मुंबई हाई कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाई।

एक ही परिवार के 4 लोगों ने लगा दिया बैंक को करोड़ों का चूना

कंगना का ट्वीट

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘देश में किसी को जाति के आधार पर नहीं बल्कि गरीबी को ध्यान में रखकर आरक्षण दिया जाना चाहिए। मैं जानती हूं कि राजपूत काफी बुरी स्थिति में हैं लेकिन जब ब्राह्मणों के हाल के बारे में पढ़ती हूं तो बेहद दुख होता है।’ कंगना का मानना है कि देश में आरक्षण लेने के वो लोग हकदार हैं जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और न ही किसी को जाति के हिसाब से रिजर्वेशन मिलना चाहिए। कंगना ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया कि उनके ट्विट पर हजारों रीट्वीट की बाढ़ आ गई।

मणिकर्णिका एक्ट्रेस के इस पोस्ट का जहां कई लोग समर्थन कर रहे हैं तो तमाम उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। ऐसे कई यूजर्स हैं जो उन्हें आरक्षण के बारे में गहराई से पढ़ने की नसीहत दे रहे हैं।

Exit mobile version