नई दिल्ली| दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सीबीआई को सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अभिनेत्री कंगना रनौत बेहद खुश हैं। इस बीच कंगना ने कई बॉलीवुड स्टार्स पर भी सवाल खड़े किए हैं। जिन्होंने सुशांत सिंह की मौत मामले में चुप्पी साधी हुई है। इतना ही नहीं इस मामले में कंगना ने आमिर खान पर जुबानी हमला बोला है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव मिले
कंगना के मुताबिक, पूरी इंडस्ट्री एक गैंग के तौर पर काम करती है। कंगना ने कहा कि आगे कहा कि अगर आमिर खान ने आवाज नहीं उठाई तो अनुष्का शर्मा ने भी वैसा ही किया। इसके अलावा उन्होंने सुशांत की मौत के मामले में आवाज न उठाने के लिए उदाहरण के तौर पर आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी का भी नाम लिया।
यूपी में गांवों की तरफ बढ़ा कोरोना, इन पांच जिलों में तेजी से बढ़े कंटेनमेंट जोन
आपको बता दें कि राजकुमारी हिरानी की फिल्म पीके साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान और अनुष्का शर्मा लीड भूमिका में थे, जबकि सुशांत सिंह राजपूत ने भी कैमियो किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।