Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कन्फर्म हुई कंगना रनौत की इमरजेंसी, इस दिन आ रही इंदिरा गांधी की बायोपिक

Emergency

Emergency

बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत (Kangana Raanaut) ने अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया है। एक्ट्रेस अब पॉलिटिक्स में एंटर कर चुकी हैं और हाल ही में उन्होंनो लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ भी ली। इसी के साथ एक्ट्रेस ने फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी दे दी है।

उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Emergency’  की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म की खास बात ये है कि इसका निर्देशन भी खुद कंगना रनौत ने ही किया है और निर्माण भी वहीं कर रही हैं।

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency ) को लेकर डिटेल्स शेयर की है। उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट भी मेंशन है। एक्ट्रेस ने लिखा- देश की आजादी के शुरुआती 50 सालों की दास्तां जो डारकेस्ट चैप्टर है। इमरजेंसी (Emergency ) फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। भारतीय संविधान के इतिहास के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड की विस्फोटक कहानी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

‘नॉर्मल होने में 15-20 मिनट लगते हैं…’, अनुष्का शेट्टी को हुई ये रेयर नर्व डिजीज

इमरजेंसी (Emergency ) फिल्म की बात करें तो ये फिल्म सिनेमाघरों में काफी समय से अपनी जगह बनाने की कोशिश में थी। फिल्म की रिलीज डेट पहले भी दो बार पोस्टपोन की जा चुकी थी और इसकी फाइनल रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। अब वो सस्पेंस भी दूर हो गया है और नई रिलीज डेट आ गई है।

फिल्म के बारे में कंगना रनौत पहले ही कह चुकी हैं कि वे इस फिल्म को बनाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा चुकी हैं। एक प्रोड्यूसर होने का भी दबाव उनपर है। ऐसे में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सभी की नजरें होंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास एक और साइकोलॉजिकल थ्रिलर है।

Exit mobile version