नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस के लिए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मुंबई पुलिस और मुंबई के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मेरी सुनी और मैं अपना ड्रग टेस्ट कराने के लिए पूरे तरीके से तैयार हूं। मेरी कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की जाए, अगर मेरा कोई भी ड्रग माफिया से कनेक्शन निकलता है तो मैं अपनी गलती मानने के लिए तैयार हूं। साथ ही मैं हमेशा के लिए मुंबई छोड़ने के लिए भी तैयार हूं। आप सभी से मिलने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। जल्दी मिलते हैं।’
रिया की गिरफ्तार पर अंकिता लोखंडे : आप अपने कर्मों से भाग्य बनाते हैं
दरअसल, मुंबई और मुंबई पुलिस को लेकर कंगना रनौत के बयान से नाराज महाराष्ट्र सरकार बॉलीवुड अभिनेत्री को चौतरफा घेरने में जुट गई है। एक तरफ जहां बीएमसी ने उनके दफ्तर पर नोटिस चिपका दिया है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने अध्ययन सुमन के उस पुराने इंटरव्यू के आधार पर मुंबई पुलिस से जांच कराने की बात कही है जिसमें उन्होंने कंगना रनौत पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाए थे। इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से कंगना के खिलाफ जांच की अपील की थी।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा, ”विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनाइक की अपील पर मैंने विधानसभा में जवाब दिया और कहा कि कंगना रनौत के अध्ययन सुमन के साथ रिश्ते थे, जिसने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ड्रग्स लेती हैं और उन्हें भी इसके लिए मजबूर किया। मुंबई पुलिस इसकी जांच करेगी।”
Y+ की सुरक्षा पर आया कुब्रा का रिएक्शन, कहा- क्या यह मेरे टैक्स के पैसे से दी जा रही?
गौरतलब है कि रनौत ने हाल ही में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी, जिसपर सत्तारूढ़ शिवसेना ने नाराजगी जताई थी। शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच काफी बयानबाजी हुई।