कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज डेट तयफिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘तेजस’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। यह फिल्म अगले साल दशहरा के अवसर पर 05 अक्टूबर को रिलीज होगी।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना लुक साझा किया है, जिसमें वह खाकी रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं।
इसके साथ ही कंगना ने लिखा कि आपके लिए एक ऐसी महिला की प्रेरक कहानी लेकर आए हैं जिसने आसमान पर राज करने का फैसला किया है। तेजस दशहरा, 5 अक्टूबर 2022 पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 783 अंकों की छलांग
फिल्म ‘तेजस’ में कंगना एयर फोर्स के पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। यह पहला मौका है जब कंगना किसी फिल्म में पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। यह एक देशभक्ति फिल्म होगी। यह फिल्म रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है। बहादुर सैनिकों पर आरएसवीपी की यह दूसरी फिल्म (उरी के बाद) होगी। फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा हैं।