बॉलिवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। आए दिन किसी न किसी पर तंज कसते हुए नज़र आती हैं। इतना ही नहीं वे देश-दुनिया से जुड़े हर समसामयिक मुद्दे पर भी अपनी राय रखती हैं। अब कंगना ने रमज़ान में होने वाले रमजान में होने वाले मिलन समारोह पर रोक लगाने की बात कही है, जिसके बाज कुछ ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
सुमित व्यास हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
दरअसल आप को बता दे कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।’
बंगाल: पांचवें चरण में पहले दो घंटों में 15.16 फीसदी वोटिंग
मोदी ने आगे लिखा, ‘मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।’
इसके बाद ही कंगना मैदान में उतर आई। वे बोली कि मैं पीएम से अपील करती हूँ कि ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, कृप्या आपसे निवेदन है कि कुंभ मेला के बाद रमजान में होने वाले मिलन समारोह पर भी पाबंदी लगाई जाये।’ ये बात कुछ यूजर्स को पसंद आ रही हैं। वही कुछ यूजर्स उन्हें इस बात को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं।