नई दिल्ली| शिवसेना के साथ जुबानी जंग के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं। आज सुबह ही वह अपने होमटाउन मंडी से चंडीगढ़ के लिए निकलीं, जहां से वह फ्लाइट से मुंबई पहुंचेंगी। बुधवार को मुंबई रवाना होने से पहले ही मंगलवार देर रात कंगना रनौत ने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। रास्ते में कंगना एक मंदिर में पूजा-अर्चना भी करती देखी गईं। कंगना रनौत वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरे में मुंबई आ रही हैं। मोहाली एयरपोर्ट पर मुंबई रवाना होने से पहले वह सुरक्षाबलों से घिरी दिखीं।
Y श्रेणी की सुरक्षा के साथ कंगना रनौत पहुंचीं मोहाली एयरपोर्ट
मंडी जिले के सीएमओ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कंगना का कोरोना टेस्ट हो गया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। शिवसेना के सांसद संजय राउत के साथ चल रही अपनी जंग के बीच मुंबई में मंगलवार को अधूरे कोरोना रिपोर्ट की वजह से उनकी मुंबई की यात्रा बाधित हो सकती थी, मगर कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब कंगना मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं और मोहाली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंचेंगी।
मुंबई के लिए रवाना होने से पहले कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया-‘रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है। मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी, ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी।’
एक ओर जहां महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कंगना रनौत के मादक पदार्थ लेने के आरोपों की पुलिस जांच करेगी। वहीं, दूसरी ओर बीएमसी ने यहां उनके बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें कहा गया है कि उसकी मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, मुंबई में बीएमसी कंगना को क्वांरटाइन भी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएमसी ने कहा है कि अगर कंगना 7 दिन से ज्यादा मुबंई में रहेंगी तो उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा।
मुखपत्र ‘सामना’ : देशद्रोही पत्रकार, सुपारीबाज कलाकार का समर्थन करना भी ‘हरामखोरी’
दरअसल, कंगना रनौत (33) और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच पिछले सप्ताह उस वक्त जुबानी जंग हो गई जब संजय राउत ने कहा कि कंगना यदि मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हैं तो उन्हें यहां नहीं लौटना चाहिए।