Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना ने ट्रोलर्स को सुनाई खरी खोटी, बोली ये कोई अवैध देश नहीं है

Kangna heard trolls, said, this is not an illegal country

Kangna heard trolls, said, this is not an illegal country

जहां एक ओर भारत में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच विवाद काफी लंबे समय से चलता आ रहा है। बता दे दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने और मतभेद को खत्म करने के लिए कई बार समझौते हुए पर निष्कर्ष कुछ खास नहीं निकला। बताया जाता है कि इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच के मतभेद की शुरुआत ओटोमन साम्राज्य के खत्म होने के साथ होती है। इस्राइल-फिलिस्तीन के मौजूदा संघर्ष में सबसे विवादित मुद्दा यरुशलम है। गत हफ्तों से इस शहर में फिलिस्तीन प्रदर्शनकारियों और इस्रायल के सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष जारी है।

ये मामला इतना बढ़ गया है कि संसार भर में चर्चा हो रही है और बाकी देश इसे शांत करने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में कंगना कहा ही पीछे रहेंगी। उन्होंने भी इसपर अपनी बेबाक बयानबाजी कर डाली। बॉलीवुड की बड़बोड़ी क्वीन कंगना अब ट्रोलर्स को फटकार लगा रही हैं।

योगी सरकार ने ग्लोबल टेंडर में किया बदलाव, फाइजर और मॉडर्ना ले लिए बना रास्ता

कंगना रणौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो क्लिप को टैग करते हुए अपना बयान लिखा है। साथ ही उन लोगों को निशाने पर लिया है जो कह रहे थे कि अभिनेत्री को इस अंतरराष्ट्रीय मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने लिखा ‘आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि इस्रायल का गठन कैसे हुआ। ये कोई अवैध देश नहीं है बल्कि उन्होंने इसे अंग्रेजों से वापस लिया था और संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप से इसे बसाया था।’

 

Exit mobile version