Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना ने कहा, शाहीनबाग-JNU छात्रों के समर्थक एक्टर भी आतंकवादी से कम नहीं

kangana ranaut

kangana ranaut

मुंबई। देश में पिछले साल हुए दिल्ली दंगों में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसी लिस्ट में उमर खालिद का नाम भी शामिल था जिनके खिलाफ हाल ही में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। ट्वीट में कंगना ने लिखा है- ”Bullydawood” फिल्म इंडस्ट्री का एक और भांडा फूट गया। जिन्होंने भी जेएनयू छात्रों और शाहीन बाग धरने का समर्थन किया था, वे भी आतंकवादी से कम नहीं हैं। उन्होंने भी दंगे भड़काने में सक्रिय भूमिका निभाई। हिंदुस्तान उठो और ये देखो।

अहमदाबाद: लकड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

चार्जशीट में उमर की हिंसा में सक्रिय भूमिका पर जोर दिया गया, वहीं उनके उस बयान को भी शामिल किया गया है जहां उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया गया था। अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उमर खालिद के इस कबूलनामे पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने पूरे बॉलीवुड को आड़े हाथों लेते हुए हर उस सेलेब पर निशाना साधा है जिन्होंने शाहीन बाग धरना- या फिर जेएनयू छात्रों का समर्थन किया था।

Pandemic : कोरोना की घटती रफ्तार, सक्रिय मामले ढायी लाख से कम

कंगना रनौत के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में बॉलीवुड के एक तबके को अपने निशाने पर लिया है। जब दिल्ली में शाहीन बाग का धरना जारी थी, उस समय भी एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ खुलकर बोला था।

शिवराज कैबिनेट का तीसरा विस्तार, सिंधिया के दो समर्थकों को मिल सकती है एंट्री

कंगना रनौत सिर्फ यही नहीं रुकी। उन्होंने बिना नाम लिए स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप जैसे सेलेब्स पर तंज कसते हुए पूछा अगर वे अब माफी मांगेंगे। उन्होंने लिखा- अब ये साबित हो चुका है कि नागरिकता कानून के खिलाफ जेएनयू छात्रों ने गलत प्रचार किया था, उन्होंने माना है कि वे नफरत फैलाने में शामिल थे। अब ये फिल्मी जोकर क्या माफी मांगेंगे? दंगो में गई लोगों की जान की भरपाई कैसे होगी?

Exit mobile version