Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगना ने ट्वीट के जरिए दीपिका के बयान का किया कटाक्ष, बोलीं- रिपीट आफ्टर मी…….

Kangana Ranaut Deepika Padukone

कंगना रनौत दीपिका पादुकोण

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से बॉलीवुड में हड़कंप मचा हुआ है। ड्रग्स केस में अब तक सारा अली खान, रकुल प्रीत और श्रद्धा कपूर के नाम सामने आ चुके हैं और इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम दीपिका पादुकोण का शामिल हो गया है। ऐसे में भला कंगना, दीपिका पर निशाना साधने का मौका कहां चूकने वाली हैं। उन्होंने दीपिका का नाम लिए बिना ट्वीट के जरिए कटाक्ष किया कि ड्रग्स लेने का परिणाम होता है डिप्रेशन।

नोरा फतेही ने भीगी-भीगी रातों में गाने पर किया धमाकेदार डांस

कंगना ने ट्वीट किया, ‘रिपीट आफ्टर मी, ड्रग्स लेने का परिणाम है डिप्रेशन। तथाकथित हाई सोसायटी के बड़े स्टार के बच्चे जो क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनजेर से पूछते हैं, माल है क्या?’ दरअसल, दीपिका ने पिछले दिनों डिप्रेशन को लेकर Repeat After Me नाम का एक पोस्ट किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी। अब कंगना ने दीपिका पर उन्हीं के अंदाज में कटाक्ष किया है।

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच पहुंची दीपिका पादुकोण तक

कंगना ने एक और ट्वीट किया, ‘नार्कोटेररिजम जो पड़ोसी देशों में स्वार्थी लोगों द्वारा हमारे युवाओं को नष्ट करने और हमारे भविष्य को व्यवस्थित रूप से बर्बाद करने के लिए उकसा रहे हैं। आज हमारे सामने यह सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। क्या हम इस पर विचार करने के लिए तैयार हैं?’

दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से चार घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद न्यूज चैनल्स एनसीबी सूत्रों के हवाले से वॉट्सऐप चैट चलाने लगे।

Exit mobile version