Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कन्हैया कुमार ने नीतीश पर साधा निशाना बोले BJP ने सीएम नीतीश को बनाया स्टेपनी

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे पार्टियां एक दूसरे पार जुबानी वार करने से बाज नहीं आ रही है। कन्हैया कुमार ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर कहा कि राजनीति में नीति सबसे महत्वपूर्ण है। सवाल नेता का नहीं नीति का है। सवाल चेहरा का नहीं नियत का है।

यह भी पढ़ें:-योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के लिए कृत संकल्पित : मौर्य

कन्हैया कुमार ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर कहा कि राजनीति में नीति सबसे महत्वपूर्ण है। सवाल नेता का नहीं नीति का है। सवाल चेहरा का नहीं नियत का है। सवाल चेहरे से ज्यादा चरित्र का है। अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता है. एक समूह की जरूरत होती है। एक टीम की जरूरत होगी।

चुनाव नहीं लड़ने पर कन्हैया कुमार ने कहा कि जो पार्टी कहेगी वही करेंगे। पार्टी कहेगी कि दरी बिछाएंगे तो वही करूंगा। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर कन्हैया ने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ कभी मैं अनर्गल बात नहीं करता हूं। सीएम नीतीश समाजवादी स्कूल से निकले हैं। नीतीश की स्टेपनी बीजेपी थी। अब बीजेपी ने नीतीश को स्टेपनी बना ली है।

हाल ही में एक रैली के दौरान कन्हैया कुमार ने बीजेपी में शामिल होने की बात कही थी। इस पर कन्हैया कुमार ने कहा, ‘मैंने तंज के तौर पर बोला था कि मैं बीजेपी ज्वॉइन कर लूंगा क्योंकि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो वाशिंग मशीन की तरह दुराचारी को सदाचारी बनाती है। सारी जनता बीजेपी ज्वॉइन कर लेगी तब भी मैं बीजेपी ज्वॉइन नहीं करूंगा।’

Exit mobile version