Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव में कन्हैया की एंट्री, बोले- नीतीश बिहार संभालने में असक्षम हो चुके हैं

कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार

बिहार के चुनावी समर में आज एक बार फिर कन्हैया कुमार की जोरदार एंट्री हुई। कन्हैया कुमार मोतिहारी के चकिया में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे।

यहां उन्होंने पिपरा के भाकपा माले के उम्मीदवार राजमंगल प्रसाद कुशवाहा के समर्थन में वोट की अपील की। कन्हैया कुमार के मंच पर पहुंचते ही कुछ देर के लिए अफरा तफरी मची गई, उनके साथ दर्जनों लोग मंच पर चढ़ गए। भीड़ बढ़ने से मंच से कुछ लोगों को वापस उतारा गया।

नीति आयोग में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानें अन्य जरूरी डिटेल्स

मोतिहारी के चकिया की चुनावी सभा मे भारी भीड़ के बीच कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। वहीं सभा में कन्हैया कुमार के दूसरे निशाने पर नीतीश सरकार रही। जहां उन्होंने सुशासन की सरकार को पूरी तरह फेल बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आप बिहार को संभालने में अक्षम हो चुके हैं। वहीं कन्हैया कुमार ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया।

Exit mobile version