मुंबई। सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) शादी के बंधन में बंध गई हैं। कनिका (Kanika Kapoor) ने शुक्रवार को लंदन में बेहद रॉयल ढंग से बिजनेस मैन गौतम (Gautam) के साथ ब्याह रचाया। ऐसे में कनिका और गौतम की शादी की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
तो वहीं कनिका (Kanika Kapoor Royal Wedding) की शादी समारोह से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें कनिका कपूर (Kanika Kapoor) वरमाला लेकर गौतम (Gautam) की तरफ बढ़ती हैं।
स्टेज पर आकर कनिका गौतम (Gautam ) के गले में माला डालने की कोशिश करती हैं, तो वहीं गौतम सिंगर कनिका (Kanika Kapoor) के साथ मस्ती लेते दिखते हैं। गौतम और कनिका का ये वीडियो काफी फनी है, वीडियो में कनिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इसके अलावा औऱ भी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें कनिका और गौतम अपनी लाइफ के इन खास मोमेंट्स को जीते दिख रहे हैं। कनिका काफी समय से लंदन में ही थीं, लंदन में ही कनिका की शादी के सारे फंक्शन्स हुए हैं। ऐसे में मेहंदी संगीत और हल्दी सेरेमनी की भी ढेरों खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं।
कनिका (Kanika Kapoor) ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम से भी ढेरों तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं। तस्वीरों में कनिका की हल्दी सेरेमनी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी की ढेरों तस्वीरें सामने आई हैं। कनिका अपनी शादी के फंक्शन्स में खूब एंजॉय करतीं और डांस करती दिखीं। कनिका ने अपनी शादी में बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना था।
डे वेडिंग में कनिका (Kanika Kapoor) का लाइट कलर का लहंगा काफी सुंदर लग रहा था। वहीं गौतम के लुक की बात करें तो उन्होंने इस दौरान क्रीम कलर की शेरवानी और लाइट पिंक पग कलर की पग पहनी हई थी। जो कि कनिका (Kanika Kapoor) के ड्रेस से मैच कर रही थी।
भारतीय तीरंदाजों ने लहराया जीत का परचम, ‘पुष्पा स्टाइल’ में मनाया गोल्ड जीतने का जश्न
कनिका और गौतम की शादी का एक वीडियो और सामने आया था जिसमें गौतम कनिका के लिए गुलाब के फूल लाते दिख रहे थे। वहीं कनिका (Kanika Kapoor) को फूल देते वक्त उन्हें किस करते नजर आए थे। बैकग्राउंट में फिल्म डीडीएलजे का गाना ‘मेहंदी लगा के रखना’ चलता सुनाई दे रहा था।