Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कनिमोई ने पूछा- कब से भारतीय होने के लिए हिंदी जानना जरूरी है?

कनिमोई Kanimozhi

कनिमोई

नई दिल्ली। द्रविड़ मुनेत्र कषगम पार्टी की सांसद कनिमोई ने सीआईएसएफ के साथ हुए संवाद को ट्वीट के जरिए साझा किया है। द्रमुक की महिला सांसद ने रविवार को कहा कि जब उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक अधिकारी से तमिल या अंग्रेजी में बोलने को कहा। तब वह पूछ बैठी कि क्या आप भारतीय हैं?

कनिमोई ने ट्वीट किया कि आज हवाई अड्डे पर जब मैंने सीआईएसएफ की एक अधिकारी से कहा कि वह तमिल या अंग्रेजी में बोलें, क्योंकि मैं हिंदी नहीं जानती। तब उन्होंने मुझसे सवाल किया कि क्या ‘मैं भारतीय हूं।’ सांसद ने लिखा कि मैं जानना चाहूंगी कि कब से भारतीय होना हिंदी जानने के बराबर हो गया है, यानी भारतीय होने के लिए हिंदी जानना जरूरी है?’

द्रमुक की महिला शाखा की सचिव के इस ट्वीट का सोशल मीडिया पर कई लोगों ने समर्थन किया। एक ने लिखा कि ‘मैं भारतीय हूं और हिंदी का उससे कोई लेना-देना नहीं है।’

Exit mobile version